भिक्षाटन में मिला हैंड वॉश या साबुन बांट चलाया जागरूकता अभियान

0

परवेज अख्तर/सिवान :-आंदोलन के ठीक 30वें दिन प्रखंड समन्वय समिति ने संकुल व पंचायत स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर लोगों को जागरूक किया। पहले दिन जीरादेई व जामापुर पंचायत के अंतर्गत योगीबाबा स्थान, भगत टोली व हरिजन टोली में जागरूकता अभियान चलाया गया। गरीब-गुरबों की जान बचाने के लिए शिक्षकों ने लोगों से भिक्षाटन कर हैंडवाश, साबुन, मास्क, सेनीटाइजर आदि सामग्री का वितरण किया। बता दें कि वेतन के अभाव में शिक्षकों की होली फीकी रही थी। सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियान के प्रति शिक्षकों की असीम जज्बा व जुनून को देख लोगों ने सराहा। समाज के प्रति शिक्षकों की निष्ठा व समर्पण से प्रसन्न जनप्रतिनिधिओं, बुद्धिजीवियों व आम जनता ने समान वेतन की मांग को जायज बताते हुए खुशी-खुशी हस्ताक्षरित किया। मौके पर शशि कुमार पांडेय, रब्बान हुसैन, प्रेम किशोर पांडेय, हरिकांत सिंह, जुनेद अली, सोहम कुमार, बबलू कुशवाहा, रुकसाना खातून, रेनू देवी आरती देवी, गीता कुमारी, उषा कुमारी, पूनम कुमारी, फुल जन्नत खातून, पिंकी देवी, रेणु देवी, दीपक कुमार, शंभू प्रसाद, मुकेश कुमार पांडेय, हरिशंकर चौधरी, संजय कुमार यादव, अमजद हुसैन, प्रमोद कुमार यादव, राकेश कुमार वर्मा, शंभू भूषण गुप्ता समेत सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali