विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया जगरूकता कार्यक्रम

0
health

परवेज अख्तर/सिवान : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा गांधी मैदान स्थित सिटी मोंटेसरी विद्यालय के परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी ने किया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मोहल्ले के गरीब लोगों को कोरोना महामारी के संक्रमण के संबंध
में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण का सामना
हम केवल व्यक्तिगत स्वच्छता ,सामाजिक दूरी ओर साबुन का उचित प्रयोग से
ही कर सकते है। श्री प्रियदर्शी ने बताया कि आज विश्व के लगभग 200 देश
इस महामारी का सामना कर रहे हैं ।अपना देश भी इसके चपेट में है ।हमें इस
महामारी की चुनौती को स्वीकार करना है और दृढ़ता पूर्वक इसका सामना करना
है । आज मानवता का अस्तित्व खतरे में है।उन्होंने आगे कहा कि यह एक युद्ध
के समान है और यह युद्ध हम घर के अंदर रहकर ही जीत सकते हैं ,यदि हम
सुरक्षित रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा देश सुरक्षित रहेगा तो विश्व के
लोग सुरक्षित रहेंगे मानवता सुरक्षित रहेगी । इसलिए हम घर पर ही रहे और
संक्रमण से अपने आप को बचाए रखें ।उन्होंने उपस्थित लोगों को साबुन और
बच्चों को बिस्किट तथा मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर प्राधिकार के
पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडे कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य राजीव
रंजन राजू,प्राधिकार के कर्मी दीपक मिश्रा, रंजीत दुबे, बलवंत सिंह, मनीष
सिंह ,सिटी मांटेसरी विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह तथा उनके
सहयोगी आर के कुशवाहा, एस के सिंह, संजय श्रीवास्तव एवं सामाजिक
कार्यकर्ता प्रदीप कुमार रोज उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali