परवेज अख्तर/सिवान : बिहार राज्य बाॅल बैडमिंटन संघ द्वारा वैशाली में हुए बिहार राज्य सब जूनियर बालक एवं बालिका बाॅल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिवान की बालिका टीम के उपविजेता बन लौटने पर हरि राम महाविद्यालय परिसर में एक समारोह आयोजित कर टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस चैंपियनशिप में सिवान की बालक वर्ग की टीम तृतीय स्थान प्राप्त कर लौटी।इस टीम के खिलाड़ियों को भी पुष्प माल पहना कर प्रोत्साहित किया गया। वहीं मैरवा की गीता कुमारी के नेतृत्व मे राष्ट्रीय स्कूली बाॅल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार टीम की झोली में कांस्य पदक दिलाने वाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह मे भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मदन बैठा, सिवान जिला बाॅल बैडमिंटन संघ के सचिव संजय पाठक, उमेश कुमार सिंह, दीपू कुमार सिंह समेत कई लोग थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी राज्य स्तर पर पदक जीतकर सिवान वासियों को गौरवांवित किया है। वहीं गीता ने बिहार की ओर से खेलते हुए राष्ट्रीय स्कूली चैंपियनशिप में बिहार के लिए कांस्य पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, यह गौरव की बात है। उन्होंने गीता को अंग वस्त्र, बुके एवं माला देकर सम्मानित किया। साथ ही कुछ नकद राशि पुरस्कार के तौर पर दिया। पूर्व विधान पार्षद ने जिला सचिव संजय पाठक को आश्वस्त किया कि खिलाड़ियों को संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
उपविजेता बन लौटी बॉल बैडमिंटन टीम का सम्मानित
विज्ञापन