परवेज अख्तर, सिवान : सदर अस्पताल में बुधवार की शाम प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत होने के बाद परिजनों ने हंगामा किया। हंगामा के दौरान अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। बाद में परिजनों को किसी तरह से समझा बुझा कर शांत कराया गया। मामले में परिजनों ने बताया कि गोपालगंज के हथुआ थाना के सुहागपुर गांव निवासी कृष्णा बैठा की पत्नी रूबी कुमार को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में सुबह भर्ती कराया गया। उसे सुबह में दस बजे भर्ती कराया गया। पूरे दिन चिकित्सकों ने ना ही गर्भवती का इलाज किया और ना ही रजिस्टर में नाम ही अंकित किया। शाम में जब मामला बिगड़ने लगा तो उसकी इंट्री की गई और उसे प्रसव के लिए आॅपरेशन कक्ष में ले जाया गया जहां बच्चा मृत पैदा हुआ। इसके बाद परिजनों ने नाराज होकर चिकित्सकों पर अनदेखी का आरोप लगाया। इधर इस मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज करने की बात कही। बता दें कि पर्ची पर किसी भी चिकित्सक का साइन नहीं था और ना ही किसी ने इलाज ही किया था। बाद में परिजनों को किसी तरह से समझा बुझा कर शांत कराया गया।
सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा
विज्ञापन