सिवान जिले के 61 वैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सदर अस्पताल में लगी सूची

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
स्वास्थ्य विभाग जिले में संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कार्रवाई करने के लिए 61 वैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सूची वाला फ्लैश बोर्ड सदर अस्पताल के मेन गेट पर लगाया गया है। इसमें जिले के वैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नाम दर्ज है। बोर्ड में वैध अल्ट्रासाउंड के नाम अंकित होने से मरीज अब वैध और अवैध केंद्रों का पता लगा सकेंगे। वहीं सभी प्रखंडों में वैध अल्ट्रासाउंडों की सूची वाला फ्लैश बोर्ड लगाया जा रहा है। बता दें कि जिले में हजारों अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण इनपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं कार्रवाई के लिए जब टीम बनाती है तो छापेमारी के पूर्व ही सभी अवैध अल्ट्रासाउंड संचालक इन्हें बंद कर फरार हो जाते हैं। जब मामला शांत हो जाता है तो पुन: अवैध अल्ट्रासाउंड संचालित होने लगता है। निबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर की सूची में कई प्रखंडों में एक भी वैध अल्ट्रासाउंड केंद्र नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यहां हैं वैध अल्ट्रासाउंट केंद्र

  • सिवान शहरी क्षेत्र में 41 वैध अल्ट्रासाउंड
  • मैरवा में 6 वैध अल्ट्रासाउंड
  • नौतन, आंदर, रधुनाथपुर, सिसवन, चैनपुर, तरवारा व मदारपुर में एक वैध अल्ट्रासाउंड, जबकि बड़हरिया में दो, महाराजगंज में तीन व बसंतपुर में दो वैध अल्ट्रासाउंड हैं।
  • कहते हैं अधिकारी
  • जिले के 61 वैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सूची हर जगहों पर लगाई जा रही है। अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगाी।
  • डॉ. युदवंश कुमार शर्मा

सिविल सर्जन सदर अस्पताल।