परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को अनुमंडल स्तरीय भूमि विवाद निवारण को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई।भूमि विवाद के मामलों को सुनने के क्रम में बैठक की अध्यक्षता कर रहे सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि भूमि विवाद के अधिकतर मामले अतिक्रमण व रैयती भूमि पर विवाद से संबंधित है।सुनवाई के क्रम में संबंधित पक्षकार भी उपस्थित थे। सुनवाई के बाद भूमि विवाद के मामलों की भी समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वर्तमान समय में जिले में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों की भी संख्या अधिक है। इस संबंध में उन्होंने अंचलाधिकारियों व थानाध्यक्षों को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों के निपटारे में तेजी लाने का निर्देश दिया।
साथ ही साथ सांप्रदायिक व जातिय तनाव से संबंधित भूमि विवाद के मामलों पर विशेष निगरानी रखने एवं उन विवादों के निपटारे में भी तेजी लाते हुए कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। एसडीओ ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को जमीन विवाद से संबंधित विशेष बैठक थाना परिसर में करने का निर्देश सीओ एवं थानाध्यक्ष को दिया गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच द्वारा की जा रही सुनवाई पर भी नजर बनाए रखने को कहा। किसी भी गंभीर विषय पर स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया।समीक्षात्मक बैठक में सदर सीओ ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव,जीबी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव, पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह,आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव,असांव थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार,चैैनपुर ओपी प्रभारी अभिमन्यु यादव सहित सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।