परवेज अख्तर/सिवान: विगत तीन दिनों से जारी नगर परिषद के स्थायी व दैनिक मजदूरी पर कार्यरत सफाई कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गई। हड़ताल खत्म होने के बाद बेपटरी हुई शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने लगी। बता दें कि तीन दिनों से शहर में सफाई व्यवस्था ठप रहने से गली-मोहल्ले से लेकर बाजार व मुख्य सड़क पर जगह-जगह कूड़ा-कचरा का अंबार लग गया था। चौक-चौराहों पर रखे डस्टबिन में रखा कूड़ा-कचरा भर जाने के कारण सड़कों पर फैल रहा था। कूड़ा कचरा से उठ रही सड़ांध से कोरोना संक्रमण काल में लोगों का जीना मुहाल हो गया था। कई मोहल्लों में नाला का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा था।
इस संबंध में मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष अमित कुमार गोंड ने बताया कि दस सूत्री मांगों को लेकर तीन दिनों से चल रही हड़ताल गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे, नगर सभापति सिधु सिंह, उप सभापति प्रियंका देवी व कुछ पार्षदों की मध्यस्थता से समाप्त कर लिया गया है। जिन 25 कर्मियों को कार्यालय के कार्य से हटाकर सफाईकार्य में लगाए जाने से विवाद हुआ था, उन सभी कर्मियों को पुन: कार्यालय के कार्यों में रख लिया गया है। साथ ही ईओ व सभापति द्वारा संयुक्त रूप से स्पष्ट शब्दों में यह कहा गया है कि कर्मचारियों की जायज मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। ईओ द्वारा कर्मचारियों का जीवन बीमा कराते हुए इस संकट काल में सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। सभापति ने कहा कि कर्मी निष्ठा पूर्वक अपने कार्य का निर्वहन करें। सभी मांगों को पूरा होने पर कर्मियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।