परवेज अख्तर, सिवान:- रामनवमी जुलूस रविवार को है। इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार की शाम डीएम महेंद्र कुमार, एसपी नवीनचंद्र झा, एसडीओ अमन समीर, एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय से फ्लैग मार्च निकाला गया। जो रजिस्ट्री कचहरी, कागजी मोहल्ला, मौलेश्वरी चौक, शांति वट वॄक्ष, शुक्ल टोली, बनिया टोली, पुरानी किला, नई किला, नवलपुर, श्रीनगर होते हुए पुनः समाहरणालय पहुंचा। इस दौरान नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, महादेवा ओपी, सराय ओपी, महिला थाना एवं एससीएसटी के थानाध्यक्ष समेत सैकड़ों जवान मौजूद थे। जवानों की इतनी संख्या और सायरन की आवाज को सुनकर हर कोई अपने-अपने कार्य छोड़ फ्लैग मार्च देखने लगा। बता दें कि शहर में शांतिपूर्वक रामनवमी जुलूस संपन्न कराने के लिए जिला बल के अलावा पांच अन्य जवानों की कंपनियां गुरुवार की देर शाम तक पहुंच गईं। इसमें एक कंपनी एसएसबी, दो रैफ, एक घोड़ा माउंटेड यूनिट, एक बीएमपी जवान की कंपनी जिला में आ रही है। इस दौरान जुलूस को देख प्रशासन ने शहर में 15 जगह सीसी कैमरे लगाए गए जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगी। रामनवमी जुलूस में बाहर से आए जवान जुलूस के साथ रहेंगे।
शहर में प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
विज्ञापन