पुलिसिया अनुसंधान तेज, सभी आरोपित फरार
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी शरीफ टोला मे अब्दुल गफूर के घर से बरामद मृतका के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतका के पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में शौहर, ससुर, सास, देवर ,तथा अन्य चार लोगों को आरोपित किय है। बसंतपुर थाना क्षेत्र के बलथरा निवासी मृतका के पिता अली अहमद अंसारी ने बताया है कि 19 जून 2014 को मैं अपनी बेटी तैफून खातून की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से लकड़ी शरीफ टोला निवासी अब्दुल मन्नान के पुत्र अब्दुल गफूर के साथ किया था। शादी के बाद से ही उसके ससुर, शौहर, देवर एवं सास द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था। प्रताड़ना से तंग आकर मेरी बेटी ज्यादातर मेरे घर रहती थी।
घटना के 1 दिन पहले उसके शौहर ने घर से बुलाकर ले गए थे। 8 जनवरी को मुझे सूचना मिली की मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है। सूचना पर जब मैं अपने पुत्र हसन इमाम के साथ लकड़ी पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी को उक्त लोगों द्वारा रस्सी के सहारे लटका कर फांसी का रूप दे दिए है। तथा घटना को अंजाम देने के बाद घर के सभी सदस्य लापता हो गए हैं।मेरी बेटी के एक पुत्री व एक पुत्र को भी गायब कर दिया गया है।दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने दावा किया है कि मेरी पुत्री की हत्या की गई है।उधर दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने अपना अनुसंधान तेज करते हुए कांड के नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।