प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य में शिथिलता बरतने पर चार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर शो-कॉज
परवेज अख्तर/सीवान:- जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक डीएम रंजीत की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को हुयी. इसमें स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति, कन्या उत्थान योजना, नियमित टीकाकरण, प्रजनन तथा शिशु स्वास्थ्य, अयुष्मान, भारत परिवार नियोजन कार्यक्रम, जननी बाल सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी. इन कार्यक्रमों में किसी प्रकार की कोताही, लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा कन्या उत्थान योजना के लाभुकों की प्रविष्टि ई जननी पोर्टल पर अपलोड नहीं होने के कारण सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को जिम्मेवार मानते हुये कठोर चेतावनी दी है. टीकाकरण की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि शून्य होने पर सभी संबंधित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया है. उनके द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के कार्यान्वयन के लिए एक माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया है. प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य की समीक्षा के दौरान शिथिलता बरतने पर हसनपुरा, गोरेयाकोठी, पचरुखी व दरौँदा के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी से शो-कॉज किया है. अयुष्मान भारत की समीक्षा करते हुये गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश डीएम ने दिया. इसके बाद जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत सभी पदाधिकारियों को उर्जा बचत रकने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सिविल सर्जन को सप्ताहिक समीक्षा करते हुये शत-प्रतिशत रिर्पोटिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।