कीचड़मय से मोहल्लेवासियों पर आई सामत , राहगीरों को भी हो रही है काफी कठिनाई

0
khrab road

सिवान के पूर्व सांसद के घर के तरफ जाता है रास्ता

राकेश किराना स्टोर के नजदीक पूरब वाला बिचला रास्ता होते हुए पूर्व सांसद के घर तक जाता है कीचड़मय वाला रास्ता

हाल:- शहर के वार्ड नंबर 17 अवस्थित बिचला रास्ता का

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के मालवीय चौक से सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के घर के तरफ जाने वाला बिचला रास्ता जो काफी कीचड़मय में हो गया है। जिससे राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों से लगातार हुई बारिश से पूरा मोहल्ला का सूरत जमा हुआ गंदा पानी ने बिगाड़ कर रख दिया है। पूरे मोहल्ला के प्रत्येक घर के सामने कीचड़ से भरा पड़ा हुआ है। बरसात का पानी इस मोहल्ला में नहीं निकल पा रहा है। निकासी की समस्या नहीं होने के चलते राहगीरों के साथ-साथ मोहल्ला वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा इस ज्वलंत समस्या के निदान के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है।

khrab sadek

वार्ड नंबर 17 में निवास करने वाले श्री वशिष्ठ राय, डॉक्टर उपेंद्र कुमार आलोक, श्री कन्हैया प्रसाद, श्री जितेंद्र प्रसाद ,श्री वीरेंद्र किशोर तिवारी, श्री शंकर साह, श्री विनोद कुमार सिन्हा, आदि ने बताया कि सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के घर की तरफ जाने वाली बिचला रास्ता नई बस्ती मोहल्ला के एक व्यक्ति द्वारा अपने निजी काम से मिट्टी गिराई थी लेकिन बरसात के कारण गिरी हुई मिट्टी जो पूरा कीचड़ में तब्दील गया है। मोहल्ला वासियों का कहना है कि इसकी शिकायत करते-करते हम लोग हार थक गए लेकिन नगर परिषद द्वारा इस ज्वलंत समस्या के निदान के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। मोहल्ला वासियों का कहना है कि जल जमाव के चलते महामारी फैलने की भी आशंका है।

kichad sadek

मोहल्ला के चारों तरफ नगर परिषद द्वारा बनाया गया नाला भी जाम हो गया है जिसके चलते कई घरों में नाला का गंदा पानी प्रवेश कर रहा है। जिसके चलते हल्की बरसात में भी पूरा मोहल्ला कीचड़ में तब्दील हो जाता है। कीचड़ में तब्दील होने के बाद मोहल्ला वासियों के साथ-साथ राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बाइक चालक ऑन बैलेंस होकर खूब गिर रहे हैं। अधिकांश बाइक चालक रोड के बीचो बीच में गिरकर घायल हो जा रहे हैं। रोड के बीचो बीच पर कीचड़मय के चलते अधिकांश मोहल्लावासी दूसरा रास्ता बदल कर जाने पर मजबूर है।

kichad road

उक्त रास्ता पकड़ कर जाने में मोहल्ला वासियों में भय व्याप्त हो जा रहा है। बतादें कि मालवीय चौक से पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के घर के तरफ जाने में तीन रास्ता पड़ता है। ऐसी ज्वलंत समस्या बिचला रास्ता में है। जहां पूरा मोहल्ला कीचड़मय हो गया है। बतादें की राकेश किराना स्टोर के नजदीक पूरब वाला बिचला रास्ता होते हुए पूर्व सांसद के घर तक जाता है।