परवेज अख्तर/सिवान :- शारीरिक दूरी की अनदेखी और बिना मास्क लगाए लोगों को सामान देने के मामले में 22 दुकानदारों का रविवार को बसंतपुर मेडिकल टीम द्वारा कुमकुमपुर पंचायत भवन में लगे कैंप में रजिस्ट्रेशन कर सैंपल लिया गया. इन सभी को मेडिकल टीम अपने वाहन से कैंप में ले गई.
जानकारी के अनुसार इन दुकानदारों को प्रशासन द्वारा हमेशा मास्क लगाकर दुकान संचालन करने की सलाह दी गई थी, लेकिन बिना मास्क के ही ये दुकानों का संचालन करते थे. जिनका सैंपल लिया गया है कि उनमें बसंतपुर सब्जी मंडी से 10 दुकानदारों को, खोरीपाकर से 6 सब्जी वाले,2 नाई तथा 4 चाय तथा पान दुकानदार समेत 22 लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य प्रबंधक वीके सिंह ने बताया कि इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद जैसा होगा आगे की कार्रवाई की जाएगी.
46 संदिग्धों का हुआ रजिस्ट्रेशन
कुमकुमपुर पंचायत भवन में रविवार को कैंप लगाकर 46 संदिग्धों का रजिस्ट्रेशन किया गया, वहीं समाचार प्रेषण तक 16 संदिग्धों का सैंपल लिया जा चुका था. सीवान से आए चिकित्सक डॉ. वेदप्रकाश, टेक्नीशियन कृष्ण मोहन, संजय कुमार,बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रविरंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक बीकेसिंह, चंदन प्रसाद, हरि शरण प्रसाद, ललन कुमार,लाल बाबू ठाकुर, मुखिया मुकेश कुमार सुमन आदि मौजूद थे.