परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बिलासपुर पंचायत सरकार भवन में बनाए गए प्रखंड स्तरीय सैंपल कलेक्शन सेंटर में गुरुवार को कैंप लगाकर रेड जोन व ग्रीन जोन से आए 29 प्रवासियों के स्वैब का सैंपल लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि 75 लोगों के सैंपल लेने के लिए किट उपलब्ध हुआ था.
विज्ञापन
लेकिन सर्वर बाधित होने के कारण मात्र 29 लोगों की हीं ऑनलाइन इंट्री होने के कारण इतना हीं सैंपल लिया जा सका. उन्होंने बताया कि इकट्ठा किए गए सैंपल को ट्रू नेट मशीन से कोरोना की जांच के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा जाएगा. सिविल सर्जन के निर्देश पर आए डॉ अनिल कुमार के साथ लैब टेक्नीशियनों ने कोरोना की जांच के लिए लोगों के सैंपल लिए.