दरौंदा पीएचसी के संजय सिंह बने नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

0
  • एक्सरे मशीन का उद्घाटन के दौरान कोई व्यवस्था नहीं होने पर विधायक ने जतायी थी नाराजगी
  • विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हटाने की थी मांग

परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन के उद्घाटन के लिए बुलाए गए थे. लेकिन किसी भी प्रकार की व्यवस्था नही होने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर नाराज हो गए. विधायक ने तुरंत सभी रजिस्टर मांग कर जांच करना शुरू कर दिया. जिसके बाद कई महीनों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गायब पाए गए थे. इधर बार बार अस्पताल की कुव्यवस्था की शिकायत विधायक एवं सीएस को मिलती रहती थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधायक व्यास सिंह चिकित्सा पदाधिकारी डांकटर पवन कुमार के कार्यों से संतुष्ट नहीं दिखे. उसके बाद उन्होंने तुरंत फैसला लेते हुए वरीय अधिकारी से बात कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार पर कार्रवाई की मांग कर दी. इधर विधायक व्यास सिंह की बिगड़े तेवर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के तरफ से शुक्रवार की शाम को आदेश जारी कर पवन कुमार को दरौंदा पीएचसी अस्पताल से हटा दिया गया. उनके स्थान पर डॉ संजय कुमार का प्रभार मिला हुआ है. इधर इस कार्रवाई के बाद अस्पताल सहित सभी कार्यालय में हड़कंप मच गया है.