परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना व सराय ओपी क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने तीन गाड़ियों को रौंद दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना के बाद भागने के क्रम में उसे सराय ओपी क्षेत्र के चांप गांव समीप लोगों ने पकड़ लिया और चालक की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।मृतक की पहचान पचरुखी थाना के सोनापिपर निवासी शिववचन राम के रूप में हुई जबकि घायलों में हजपुरवा निवासी हरेंद्र मांझी, बरियापुर निवासी फिरोज आलम, चांप निवासी मोहम्मद अली एवं पटना निवासी चंदन कुमार शामिल हैं। मौके पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
लोग ब्रेकर तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे। सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने लोगों को समझाते हुए सड़क से जाम हटवाया और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।बताया जाता है कि शिववचन राम, हरेंद्र मांझी, फिरोज आलम अपने-अपने साइकिल पर सवार होकर सिवान मजदूरी करने जा रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने तीनों के साइकिल में धक्का मार दिया इससे शिववचन राम की घटनास्थल पर ही मौत हाे गई जबकि हरेंद्र मांझी एवं फिरोज आलम घायल हो गए। इसके बाद ट्रक चालक तेजी से गाड़ी भगाते हुए सिवान की ओर जाने लगा। तभी चांप के पास उसने दो आटो में धक्का मार दिया। इससे आटो चालक मो. अली एवं चंदन कुमार घायल हो गए तथा उनकी गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। इधर घटना के बाद मृत शिववचन के घर कोहराम मच गया।