सिसवन के ग्यासपुर मे सिपाही की हत्या मामले की जांच करने पहुंचे सारण डीआईजी

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिसवन थाना क्षेत्र ग्यासपुर गांव में छापेमारी करने गई छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों द्वारा फायरिंग के दौरान एक सिपाही की मौत मामले की जांच करने के लिए सारण रेंज के डीआईजी पी कन्नन गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्यासपुर पुर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए स्थानीय लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिया। पुलिस सूत्रों की माने तो डीआईजी ने पुलिसकर्मियों की मनोबल बढ़ाते हुए मन लगाकर पूरी इमानदारी से काम करने को कहा।डीआईजी के आने की सूचना पर पहुंचे सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि घटना में शामिल कोइ अपराधि बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नई तकनीकी का मदद लिया जा रहा है जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 09 08 at 8.00.21 PM

इस दौरान डीएसपी जितेंद्र पांडे, अंदर सर्किल के इंस्पेक्टर मनीष शाहा सहित कई थानों के प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद डीआईजी ,एसपी सहित सिसवन थाना पहुंचे जहां उन्होंने थाना अध्यक्ष व घटना के दिन पुलिस टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की।गैरतलब हो की बीते मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में सिविल ड्रेस में छापेमारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर अपराधियों ने ताबडतोड फायरिंग कर दी गई थी जिसमें सिसवन थाने में तैनात सिपाही  पटना के मसौढ़ी  निवासी बाल्मीकि यादव की मौत हो गई थी जबकि एक सीआरपीएफ के रिटायर जवान स्थानीय निवासी सिराजुद्दीन खां  घायल हो गया था घटना के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी घटना की सुबह सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे जिले के दर्जनों  थाना प्रभारियों व भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर क़रीब छह  घंटे तक छापेमारी की थी।