परवेज अख्तर/ एडिटर इन चीफ:
सारण के डीएम डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे का तबादला कर दिया गया है। डॉ नीलेश अब केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के निजी सचिव बनाये गए हैं। डीएम डॉ नीलेश सारण में योगदान करने के बाद डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने कई विकास कार्यो को गति दी। कोविड टीकाकरण में डीएम का योगदान सराहनीय रहा। साथ ही कोविड कि दुसरी लहर के दौरान डीएम डॉ नीलेश ने कम संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करके सारण वासियों की सेवा की थी जिस कारण कई लोग कोविड को हराकर सकुशल घर लौटे थे।डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने शहर के खनुआ नाले पर बनी दुकानो को जिस तरीके से तोड़ा था और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में उनके महत्वपूर्ण अभियान को सारणवासी सराह रहे हैं।
लोगो का मानना है कि यदि डॉ नीलेश सारण में कुछ माह और रुक जाते तो शहर की कई समस्याओं का समाधान हो जाता।आपको बता दे कि भारत सरकार के अवर सचिव स्तर के अधिकारी ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर सारण के डीएम को यथा शीघ्र निजी सचिव के पद पर भेजने को कहा है।डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे एक वर्ष से भी कम समय तक सारण के डीएम रहे। अब इन्हें केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का निजी सचिव बनाया गया है। डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं साथ में वह एमबीबीएस डॉक्टर भी हैं।