सारण के DM-SP ने कहा- अब तक 11 लोगों की हुई है मौत, जहरीली शराब से इंकार नहीं किया जा सकता

0

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: छपरा में हुए जहरीली शराब कांड को लेकर जिला प्रशासन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मरने वालों की संख्या की जानकारी दी और जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों की संख्या की भी जानकारी दी। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया गया की जिले में जहरीली शराब से 10 लोगों की अब तक मौत हुई है तथा एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है इस प्रकार कुल 11 व्यक्तियों की मौत अभी तक जहरीली शराब पीने से हुई है वही छपरा सदर अस्पताल में 9 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि पटना के इसमें में छह व्यक्तियों का इलाज चल रहा है छपरा सदर अस्पताल में 9 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सारण एसपी ने बताया कि यह यहां एक पारंपरिक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पूजा के अवसर पर शराब का सेवन किया जिससे लोगों की स्थिति गंभीर हो गई इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई करते हुए मकेर के थाना प्रभारी नीरज मिश्रा और स्थानीय चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है तार अवैध शराब चित्र करने के लिए छापेमारी की जा रही है सारण एसपी ने बताया कि अभी तक लगभग 15 सौ लीटर अवैध देसी शराब को जप्त किया गया है

और इस मामले में अभी तक लगभग आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास के सभी गांव पर लगातार निगरानी रख रहे हैं और बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों का एक दल लोगों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करा रहा है और इस काम में सभी विभागों के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।