छपरा: सारण में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सारण पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में रात्रि में 08 घंटे तक विशेष अभियान चलाकर 60 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 05, साईकिल– 01, तथा 530 लीटर शराब जप्त किया गया । गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रूपगंज अड्डा नं0-02 से छापामारी कर 200 लीटर देशी शराब एवं 05 मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
इस संबंध में नगर थानान्तर्गत 04 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । भगवानबाजार थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर नया जॉन टोला से छापामारी कर 150 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । इसुआपुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सहवां एवं लौवां से छापामारी कर 35 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । खैरा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कालुपुर से छापामरी कर 30 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । को कोपा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम चैनपुर से छापामारी कर 25 लीटर देशी शराब जप्त किया गया । को डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर तिवारी घाट से छापामारी कर 10 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफतारी एवं बरामदगी
- कुल गिरफतारी :- 60
- मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी :- 33
- हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों मे गिरफतारी :- 06
- जप्त शराब :- 530 ली0
- शराब भट्ठी ध्वस्तः- 08
- जप्त अन्यः मोटरसाईकिल- 05, साईकिल – 01
- वाहन चेकिंग :- 19000/- रूपया