परवेज अख्तर/ एडिटर इन चीफ: जिला के भगवानबाजार थानान्तर्गत दिनांक 05.09.22 को रात्रि 09:40 बजे करीब भरत मिलाप चौक के सामने पुलिस के लिवास में चार अपराधकर्मियों के द्वारा बरेली एक व्यवसायी अभिलाष वर्मा को स्टेशन जाने के क्रम में ई – रिक्सा से उतार कर पूछ – ताछ के नाम पर गाड़ी में बैठा लिया गया तथा डोरीगंज के आस – पास व्यवसायी अभिलाष वर्मा के पास से 900 ग्राम स्वण ज्वेलरी , 139 ग्राम कच्चा सोना एवं 05 लाख रूपया कैश को लूट लिया गया तथा गाड़ी से उतार दिया गया। जिस संबंध में वादी के फर्द ब्यान के आधार पर भगवान बाजार थानान्तर्गत कांड सं0-430 / 22 , दिनांक- 06.09.22 धारा 395 भा0 द0 वि0 अंकित किया गया। कांड को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल गठित कर त्वरित अनुसंधान , घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए ज्वेलरी तथा कैश की बरामदगी हेतु सघन छापामरी प्रारंभ कर दिया गया।
सी0 सी0 टी0 वी0 फुटेज , मानवीय एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी को चिन्हित कर सिपाही 1. शशि भूषण सिंह पे0 श्री सत्य नारायण सिंह , सा0 भकुरा , थाना मुफ्फसील , जिला- आरा ( भोजपुर ) ( वर्तमान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस ( BSAP ) -5 पटना ) को पटना से गिरफ्तार किया गया। पूछ – ताछ एवं अनुसंधान के क्रम में इनके द्वारा भगवानबाजार लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा घटना कारित करने वाले अन्य अपराधकर्मियों का नाम पता बताया गया तथा इनके निशानदेही पर संलिप्त सिपाही 2. पंकज परमार , पिता श्री नारायण सिंह , सा0 आमसारी थाना मुरार , जिला – बक्सर ( वर्तमान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस ( BSAP ) 14 पटना ) को पटना से गिरफ्तार किया गया।
साथ ही इनके स्वीकारोकित बयान व निशानदेही पर लूट गये सोने / ज्वेलरी में से कुल 179.870 ग्राम सोने का ज्वेलरी एवं कुल 101.22 ग्राम सोने का गुल्ली बरामद किया गया , जिनका बाजार मुल्य लगभग 14 लाख रूपया है।अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी शशि भूषण सिंह के द्वारा नवम्बर 2021 में गरखा थानान्तर्गत अलोनी के पास हुई लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम पता बताया गया है , जिसकी गिरफ्तारी एवं लूटी गई राशि एवं शेष ज्वेलरी की बरामदगी हेतु निरंतर छापामारी की जा रही है।उल्लेखनीय है कि इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों के द्वारा पुलिस की वर्दी पहनकर व्यवसायी से लूटपाट की घटना को अंजाम देते है।
» गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पताः
1. शशि भूषण सिंह पे0 श्री सत्य नारायण सिंह , सा0 भकुरा थाना मुफ्फसील , जिला – आरा ( भोजपुर ) ( वर्तमान पदस्थापन बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस ( BSAP ) -5 पटना )
2. पंकज परमार , पिता श्री नारायण सिंह , सा0 आमसारी थाना मुरार , जिला- बक्सर ( वर्तमान पदस्थापन बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस ( BSAP ) -14 पटना )
» गिरफतार अपराधकर्मी शशि भूषण का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. गरखा थाना कांड सं0-798 / 21 दिनांक 29.11.21 , धारा -395 भा0 द0 वि0
» बरामदगी / जप्ती सामान की विवरणी :
1. स्वर्ण ज्वेलरी 179.870 ग्राम
2. सोने का गुल्ली- 101.22 ग्राम