परवेज अख्तर/सिवान :- सरजू नदी में इन दिनों जलस्तर ने लगातार इजाफा हो रहा है. जलस्तर वर्तमान में खतरे के निशान से 175 सेंटीमीटर नीचे हैं. लेकिन तटवर्ती इलाकों के लोगों में दहशत का माहौल है लगतार दो दिन मे जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए लोगों को 1996 का बाढ़ याद आने लगा है.
विज्ञापन
जिसमें नदी का जलस्तर खतरा काफी नीचे है. इसके बावजूद लोगों में दहशत का माहौल कांड और प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जब लगातार वारिश होती है, तो जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इधर कटाव अपना पराक्रम दिखाने से पीछे नहीं होता है. हालांकि जल संसाधन विभाग द्वारा इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.