परवेज अख्तर/सिवान : दरौली स्थित सरयू नदी के जलस्तर में विगत पंद्रह दिनों लगातार गिरावट आने से रविवार को नदी में पानी खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर नीचे बह रहा था। हालांकि नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट से तटवर्ती इलाकों के लोगों में राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन दुब्बा एवं नरौली गांव के पास कटाव तेज हो गया, जिससे लोग दहशत में हैं। कटाव को देखते हुए विभाग बोरी में बालू भर कर एवं पेड़ की टहनी देकर रोकथाम की कोशिश में लगे हुई है। रविवार को नदी का जल स्तर 60.410 मीटर था जो डेंजर लेवल 60.820 मीटर से 41 सेंटीमीटर नीचे बह रहा था।
विज्ञापन