परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन प्रखण्ड के विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने एमएच नगर थाने में दो पर प्राथमिकी दर्ज की है। बीडीओ श्री सिंह ने अपने आवेदन में बताया है कि सिसवन प्रखण्ड अंतगर्त राजस्व ग्राम सिसवां कला में मेरे द्वारा सुबह 8 बजे पीडीएस दुकान व लॉक डाउन के निर्देश के स्थिति के लिए क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा था। जब हम सिसवां कला में पहुँचा।
तत्पश्चात सिसवां कला निवासी संजय यादव व संतोष यादव दोनों पिता पृथ्वीनाथ यादव ने घर के बाहर व रोड पर भीड़ इकठ्ठा किए हुए थे। जब मेरे द्वारा बोला गया कि आप सभी लोग घर मे रहे। और लॉक डाउन के आदेश का पालन करे। इस पर सभी लोग भाग गए तथा उक्त व्यक्ति के द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया। साथ ही कहा गया कि आप मुझे नियम कानून समझा रहे है। हमलोग लॉक डाउन के नियमो को नही मानते है।
तुमको पता नही है कि हम पूर्व सासंद के रिश्तेदार है। तुम्हारी औकात बता देंगे। मेरे साथ एक होम गार्ड का जवान व राजू कुमार ड्राइवर थे।