परवेज अख्तर/सिवान : संविधान की अनदेखी करने वाले संविधान बचाओ रैली कर रहे हैं। यह बहुत दुखद बात है। जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है। यह बातें बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने रविवार को पुरानी बाजार में देवेंद्र कुमार अभय के निवास पर पत्रकारों से कही।उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार के सदस्यों ने संविधान की अनदेखी की है। मंत्री ने कहा कि सारण प्रमंडल के रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के मामले में कुछ खास नहीं दे सके, इसकी वजह से आज लालू प्रसाद यादव जेल की हवा खा रहे हैं। मंत्री ने कहा 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को 40 में 40 सीट मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास ही विकास दिखाई दे रही है। हर गांव में नल जल योजना शौचालय योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। इस दौरान विधायक हेमनारायण साह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह,हरिशंकर आशीष, मनोज रंजन, ई. प्रमोद रंजन आदि उपस्थित थे।
संविधान की अनदेखी करने वाले कर रहे संविधान बचाओ रैली : प्रभारी मंत्री
विज्ञापन