परवेज अख्तर/सिवान : साइबर अपराधियों ने एक बार स्टेट बैंक के एक ग्राहक के साथ धोखा कर खाते से 53 हजार रुपये की फर्जी निकासी कर ली है। यह मामला तब सामने आया जब खाताधारी बैंक में रुपये निकासी को पहुंचा। बैंक कर्मी ने बताया कि उसके एकाउंट में एक भी रुपया नहीं है। खाता से रुपये निकाल लिए जाने की जानकारी होने पर इसकी शिकायत उसने शाखा प्रबंधक से की है। इस संदर्भ में बताते हैं कि देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के सुंदरपार निवासी मुन्ना प्रसाद का अकाउंट एसबीआई मैरवा में है। वह दो महीने पहले खाड़ी देश से लौटे हैं। जब बैंक से रुपये निकालने के लिए गए तो बैंक कर्मी ने बताया कि उनके खाते का बैलेंस शून्य है। यह सुनकर वे चौंक पड़े। उन्होंने बैंक कर्मी को बताया कि उनके खाते में 53 हजार रुपये थे। साइबर अपराधियों ने फर्जी तरीके से उनके खाता से 53 हजार रुपये निकाल लिए हैं। इसकी शिकायत उन्होंने शाखा प्रबंधक से की है। उन्होंने इस संदर्भ में मैरवा थाना में भी आवेदन दिया है। बैंक ग्राहकों के साथ साइबर अपराध की घटनाएं लगातार हो रही है।
साइबर अपराधियों का शिकार बना एसबीआई ग्राहक
विज्ञापन