बालिकाओं के संरक्षण के लिए समाज को आगे आना होगा, पांडेय
परवेज अख्तर/सीवान:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हुसैनगंज प्रखंड स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंध समिति की ओर से आज स्कूल में बच्चों को टी-शर्ट और बैग प्रदान किया गया। श्री कृष्ण अष्टमी के अवसर पर स्थानीय देव लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें टीशर्ट और बैग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रातः स्मरणीय संत करपात्री जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य फलाहारी बाबा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एके पांडेय प्रबंध समिति के सदस्य रीता पांडेय संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। इसलिए 101 छात्र-छात्राओं के बीच टी शर्ट एवं प्रदान किया गया। अपने संबोधन में फलाहारी बाबा ने कहा कि बालक भगवान के स्वरुप होते हैं एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर उनके बाल स्वरूप का सम्मान होना चाहिए। भगवान कृष्ण ने बालकों को सखा मानकर उन्हें सम्मान दिया था। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए के पांडेय ने कहा कि आज बालिकाओं के संरक्षण के लिए सभ्य समाज को आगे आने की जरूरत है भ्रूण हत्या एवं समाज बढ़ते बढ़ती कुरीतियों से बालिकाओं को बचाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण के लिए एकमात्र उपाय यह है कि उन्हें देवी के रूप में समाज स्वीकार करें तभी उनका संरक्षण हो पाएगा। बैग और टीशर्ट मिलने के बाद बालिकाएं हर्षित हो गई और उन्हें खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस अवसर पर बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। कार्यक्रम में अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय गांधीजी अजय यादव संदीप कुमार स्कूल की शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी।