विद्यालय के बच्चों की मूल्यांकन परीक्षा शुरू

0
students

परवेज अख्तर/सिवान : बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। इसको लेकर जहां शिक्षक, पदाधिकारी मुस्तैद दिखे वहीं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। महाराजगंज नगर पंचायत एवं प्रखंड के 77 प्राथमिक, 50 मध्य,चार मदरसा में वर्षाें का मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई। बीएओ राजकुमार मांझी ने बताया कि विद्यालयों में वर्ग 5 में 3843 तथा वर्ग 8 में 3751 परीक्षार्थी सम्मलित हो रहे हैं। दारौंदा प्रखंड के 126 विद्यालयों के वर्ग पांच एवं आठवीं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हुई। वर्ग पांच में 31 सौ तथा वर्ग आठ में करीब 34 सौ बच्चे वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए। दारौंदा प्रखंड के मध्य विद्यालय दारौंदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमसड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतजोड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर कचहरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौथुआ सारंगपुर, मध्य विद्यालय सर्वोदय मध्य विद्यालय रामगढ़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंदाटोला, नया प्राथमिक विद्यालय रंगड़गंज सहित सभी विद्यालय मे पांचवीं एवं आठवीं वर्ग की परीक्षा मूल्यांकन ली गई। बीईओ अजय कुमार ने बताया कि वर्ग एक से चार, छह एवं सातवीं वर्ग की मूल्यांकन परीक्षा 25 से 28 तक दोनों पालियों में शुरू होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali