जीवन को सरल बनाता है विज्ञान

0
vigyan

परवेज अख्तर/सिवान : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गुरुवार को शहर के इमानुएल कान्वेंट स्कूल में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों तथा शिक्षकों के सहयोग से विज्ञान प्रदर्शनी मेला तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने तरह-तरह के विज्ञान से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य मिनी प्रसाद ने कहा कि विज्ञान के कारण देश तेजी से तरक्की कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और अंतरिक्ष के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। मुख्य अतिथि वागिंद्र नाथ पाठक ने कहा कि वैज्ञानिक अनुप्रयोगों के महत्व के बारे में संदेश फैलाने, मानव कल्याण के लिए विज्ञान के क्षेत्र में सभी गतिविधियों, प्रयासों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने और विज्ञान के विकास के लिए नई तकनीकों को लागू कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने जैसे उद्देश्यों को लेकर ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ मनाने की परंपरा का शुभारंभ हुआ था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali