परवेज अख्तर/सिवान :
जिले के बड़हरिया प्रखंड की भलुआड़ा पंचायत के कनहर गांव में आत्मा सौजन्य से एटीएम सतीश सिंह की देखरेख में गठित किसान सहकारिता कृषक हित समूह के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह द्वारा उत्पादित बटन मशरूम खाद से बटन मशरूम का निरीक्षण कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के अध्यक्ष सह वैज्ञानिक डॉ अनुराधा रंजन ,डॉ एसके मंडल,डॉ सुनील क्षेत्री आदि ने किया. इस मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक शिलाजीत सिंह, उपपरियोजना निदेशक केके चौधरी,बीटीएम मनीष पांडेय,डॉ सतीश कुमार सिंह, एटीएम रविशंकर सिन्हा, दीपशिखा आदि मौजूद थे.
उसके बाद सभी पदाधिकारियों व वैज्ञानिकों ने अमर कुमार सिंह द्वारा लगाए गए औषधि प्लांट व मसाले का पौधा जैसे-तेजपत्ता, लाल चंदन, सफेद चन्दन का पौधा, अंजीर का पौधा,वर्मी कम्पोस्ट, ड्रेगन फ्रूट लेमन ग्रास का पौधा,प्राष का पौधा,खैर का पौधा,मौसमी का पौधा, चीकू का पौधा, कढ़ी पत्ता का पौधा,बज्रदंती का पौधा, परिजात (हरसिंगार) का पौधा,ब्रोकली,लाल पत्ता गोभी,स्टाबेरी का पौधा आदि का निरीक्षण किया गया.किसान अमर कुमार सिंह ने बटन मशरूम की खाद व बैग तैयार करने के बारे में सभी पदाधिकारियों व वैज्ञानिको को विस्तारपूर्वक बताया. किसान अमर कुमार सिंह ने पदाधिकारी व बैज्ञानिक से मशरूम प्लांंट के लिए अनुदान व मशरूम स्पान तैयार करने का लैब की मांग की.उन्होने कहा कि वे भविष्य मेंं बड़हरिया मेंं मशरूम का हब बनाने के लिए संकल्पित हैं.