परवेज अख्तर/सिवान: केंद्रीय विद्यालय सिवान में मंगलवार को प्राचार्य वाई. एन. राम के निर्देशन में विश्व शांति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड को संबोधित करते हुए प्राचार्य योगेंद्र नाथ राम ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि भारत सहित विश्व में शांति का संदेश जाए. लोग जाति, धर्म, संप्रदाय को भुलाकर एक हो जाएं. पूरे विश्व में भाईचारे की स्थापना हो. इसके साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया. इसमें विद्यालय के प्राचार्य स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा सहर्ष भा लिया गया.कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वधर्म प्रार्थना से हुई,जिसमें विभिन्न धर्मों के विद्यार्थी मंच पर उपस्थित हुए तथा अपने-अपने धर्म के माध्यम से ईश वंदना किए.
टी. एन. पाठक एवं उमेश पांडेय ने विश्व शांति दिवस पर स्काउट गाइड की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स विश्व शांति में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एवं आयोजन में गाइड कैप्टन तनुजा विश्वास एवं अंकिता शर्मा, स्काउट मास्टर विकास कुमार एवं हिमांशु मित्तल की भूमिका विशेष रही. कार्यक्रम के अंत में स्काउट गाइड प्रभारी जयनाथ माझी द्वारा धन्यवाद दिया गया. उन्होंने प्राचार्य, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स को अहम भूमिका निभाने एवं आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के पश्चात हुआ. इस अवसर पर जालिम प्रसाद, रमेश कुमार यादव नीरज कुमार तिवारी, नीरज गोथवाल, अनीता शर्मा अजीत कुमार भारती, मनीष कुमार मिश्रा, रितिक कुमार आदि उपस्थित थे.