सीवान में एसडीओ व एसडीपीओ ने किया पॉकेटबंद भोजन का वितरण, रिक्शा चालक भोजन और फल पाकर हुए खुश

0
poket bund bhojan

परवेज अख्तर/सिवान:- शहर में बेसहारा लोगों को पॉकेटबंद भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सीवान के तत्वावधान में शुक्रवार की रात 19 वें दिन भी गरीब, लाचार, असहाय, ठेला और रिक्शा चालकों के बीच पॉकेटबंद भोजन, सुबह के लिए बिस्कूट और फल का वितरण किया गया। वितरण शहर के कई स्थानों पर जाकर और घूम घूम कर किया गया। शुक्रवार की रात वितरण की शुरुआत एसडीओ संजीव कुमार तथा एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय ने रिक्शा चालक को भोजन का पॉकेट देकर किए। इसके पहले पॉकेटबंद भोजन को खोल कर जांच की। साथ ही खाने की पॉकेट पर संतोष जताया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दोनों अफसरों ने सोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए वितरण करने को कहा। इस मौके पर डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित , राजा सिंह कॉलेज के प्रो. डॉ. मनोज कुमार सिंह, प्रो. श्यामशंकर प्रसाद गुप्ता, विकास कुमार सिंह जीशु, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, महासचिव अरविंद कुमार पांडेय, डॉ. केपी सिंह, आकाश कुमार, मणिकांत पांडेय राजीव रंजन राजू, जमाले फारूक, मुस्ताक अहमद, अभिषेक सोलंकी , संतोष सिंह आदि विभिन्न स्थानों पर अलग अलग टीम में मौजूद थे। भोजन और फल वितरण 6 अप्रैल से हो रहा है।