एसडीओ व एसडीपीओ ने कंटेनमेंट जोन में कोरोना बचाव को दिए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान :- एसडीओ मंजीत कुमार एवं एसडीपीओ हरेश शर्मा ने मंगलवार को कंटेनमेंट जोन में लोगों को विशेष सावधानी बरतने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस संबंध में सीओ पारसनाथ राय ने बताया कि सिरसांव पंचायत के पीपरा वार्ड संख्या 6, बालबंगरा पंचायत के वार्ड संख्या 6 एवं रमसापुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीओ ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रखने, राशन का वितरण होम डिलिवरी करने, बिना जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलने, मास्क का उपयोग करने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, किसी भी भीड़भाड़ वाले स्थान पर नहीं जाने आदि आवश्यक जानकारी लोगों को दी गई। इस दौरान प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया गया। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने में सहयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, जीपीएस सुनील कुमार, बीसीओ गणेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।