परवेज अख्तर/सिवान : सदर एसडीओ अमन समीर ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। एसडीओ के सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सा कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। चिकित्सकों के हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा बाधित रही। इस दौरान कुछ चिकित्सकों को छोड़कर बाकी सारे चिकित्सक अस्पताल में नहीं थे। एसडीओ ने ओपीडी, सामान्य वार्ड, एचआइवी जांच सेंटर, पोषण परामर्श केंद्र, प्रतिरक्षण केंद्र, ऑपरेशन थियेटर, केंद्रीय पंजीकरण, डाॅट सेंटर, लैब व दवा वितरण समेत सभी विभागों व कार्यालयों का एक-एक कर गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। उन्होंने सदर अस्पताल के दवा वितरण काउंटर का गहन निरीक्षण किया। साथ ही ओपीडी काउंटर से मिलने वाले एक-एक दवा का मिलान किया। अस्पताल परिसर में बंद पड़े जेनरिक दवा स्टोर के बारे में भी जानकारी लिया। साथ ही किचेन स्टोर का मुआयना किया। सदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर के निरीक्षण के दौरान नवंबर माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की। प्रसव कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं का भी उन्होंने निरीक्षण किया। एसडीओ ने एक्सरे सेंटर का भी मुआयना किया और मरीजों से उनकी परेशानी के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कालाजार, सर्जरी, बर्न वार्ड, एसएनसीयू, आपातकालीन कक्ष, पैथोलॉजी का जायजा लिया और अस्पताल की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। निरीक्षण के उपरांत सदर एसडीओ अमन समीर ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सभी दवाओं की उपलब्धता, सफाई, कर्मचारियों तथा चिकित्सकों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है।
एसडीओ ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कर्मियों में हड़कंप
विज्ञापन