एसडीओ ने की सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक दिए कई निर्देश

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडलाधिकारी रामबाबू बैठा ने विधानसभा चुनाव को ले सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के जानकारी ली। उन्होंने कमियों को तय समय के अंदर दूर करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के गाइड लाइन का हर हाल में पालन करना है। इस दौरान सेक्टर पदाधिकारी ने चुनाव से संबंधित सामग्री में कठिनाई से अवगत कराया, जिनमें हुसैनगंज अंचलाधिकारी सिद्धनाथ सिंह ने ईवीएम सेटिग के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही सेक्टर पदाधिकारियों से उनकी जानकारियों का भी जायजा लिया गया। बैठक के दौरान कम प्रतिशत मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान देने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात कही गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके लिए उस क्षेत्र में लगातार विजिट करने का भी निर्देश दिया गया। बीडीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मतदान में सेक्टर पदाधिकारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो, कोई अनावश्यक विवाद न हो, कानून व्यवस्था न बिगड़े इसमें सेक्टर पदाधिकारी की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी अपनी जिम्मेवारी व ईमानदारी और निष्ठापूर्वक निभाएंगे। इस मौके पर बीडीओ क्रमश: मनीषा प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, सीओ क्रमश : अशोक कुमार मिश्र, प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर, हुसैनगंज डीपीआरओ करुणानंद पुरुषोत्तम के अलावा प्रखंड क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्र, काशीनाथ प्रसाद, राकेश सिंह, जयप्रकाश यादव, संजय चौहान, मधुसूदन मिश्र, जगन्नाथ यादव, विजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सहित रघुनाथपुर, हुसैनगंज और एमएच नगर हसनपुरा के भी सभी सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे।