एसडीओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, स्थिति का लिया जायजा

0
position ka jayeja

परवेज़ अख्तर/सिवान:- विधानसभा चुनाव की तैयारी को ले शनिवार को एसडीओ रामबाबू कुमार, एएसडीओ किसलय श्रीवास्तव, बीडीओ नंदकिशोर साह ने मध्य विद्यालय बलऊं स्थित मतदान केंद्र 146, 146 ए, 147, 148 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय लेरुआ स्थित मतदान केंद्र संख्या 140, 140ए, 141, 141 सहित अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। एसडीओ ने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मतदान केंद्र पर रैंप अतिआवश्यक है। साथ ही जो भी भवन के टूटे-फुटे भाग हैं उसे यथाशीघ्र मरम्मत कराकर रंग रोगन करा दें। मतदान केंद्र पर शौचालय, बिजली, पानी की व्यवस्था, चारदीवारी अत्यंत जरूरी है। बीडीओ नंद किशोर साह ने कहा कि प्रखंड के जितने मतदान केंद्र बनाए गए हैं उनके प्रधानों को सभी जरूरी चीजों को यथा शीघ्रपूर्ण करने का आदेश दिया जा चुका है। बीडीओ ने कहा कि इसको गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्य कराएं। लापरवाही बरतने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान शिक्षक हरेंद्र कुमार, राकेश कुमार अकेला आदि उपस्थित थे।