परवेज़ अख्तर/सिवान :- पथ निर्माण विभाग में अपनी सेवा पूर्ण करने के बाद अवकाश प्राप्त करने वाले एसडीओ जितेंद्र कुमार सिंह को कार्यपालक अभियंता प्रभाष चंद्रा ने सम्मानित कर विदा किया। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार व बेदाग पदाधिकारी के रूप में जितेंद्र बाबू ने 32 वर्षों की सेवा पूर्ण की है। इन्होंने अपने अनुभव से सभी का हर समय मदद किया। दूसरे डिवीजन के काम को भी अपना समझ कर कराया। सरकार की 50 साल पर सेवानिवृत्त करने की चल रही योजना पर उन्होंने कहा कि अब हर कर्मी चाह रहा है कि जल्द से जल्द हमारी सेवा पूर्ण हो जाए, क्योंकि कार्यकाल में कार्यों को लेकर बहुत मानसिक तनाव जैसी स्थिति रहती है। मौके पर सभी एसडीओ, सहायक अभियंता, कैशियर कुंदन सिंह सहित कई विभाग के कर्मी शामिल थे। स्वास्थ्यकर्मी को दी गई विदाई।
हुसैनगंज प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एचडब्ल्यू मो. शमीम के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस दौरान उन्हें उपहार देकर कार्यकाल की सराहना की गई। बताया जाता है कि हुसैनगंज दक्षिण मोहल्ला निवासी मो. शमीम 1 अक्टूबर 1980 से हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एचडब्ल्यू के पद पर सेवा दे रहे थे। मौके पर मो. शमीम ने सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया तथा 30 साल के कार्यकाल में कर्मियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त की। इस मौके पर पीएचसी प्रभारी रामनरेश पाठक, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अलाउद्दीन, चिकित्सक एच. रहमान, अभिनव विशाल, डॉ. गुलाम साहब, लैब टेक्नीशियन पांडेय, विनोद वर्मा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे