बिहार विधान परिषद के लिए BJP-JDU के बीच सीटों का हुआ बंटवारा….मांझी और सहनी को नहीं मिल सकती है सीट….

0

पटना: बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू के बीच लंबे समय से चल रहे तकरार का आज अंत हो गया है। बताया जा रहा है कि आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के बीच इस मुद्दे को लेकर लगभग एक घंटे तक विचार किया गया। जिसके बाद दोनों पार्टियों की तरफ चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बनी। शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा होगी। शाम 4 बजे पटना के एक होटल में भाजपा एवं जदयू की संयुक्त प्रेस वार्ता होगी. इस प्रेस वार्ता को बिहार भाजपा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी , जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा संबोधित करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिछले कई दिनों से जदयू विप चुनाव के सीट बंटवारे में 50-50 फार्मूले को अपनाने की बात कर रही है। जबकि बीजेपी 13-11 के अनुपात में सीट बंटवारे की बात करती रही है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि दोनों दलों के बीच आधे-आधे सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि दोनों पार्टियों की तरफ से इसको लेकर अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

इससे पहले आज सुबह भूपेंद्र यादव सीएम आवास पहुंचे। जहां नीतीश कुमार ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने बिहार एनडीए की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की है। यह भी लगभग तय हो गया है कि भाजपा वीआईपी को एक भी सीट नहीं देने जा रही है। वहीं जदयू अपने कोटे से मांझी की पार्टी को सीट देती है या नहीं। इसका फैसला जदयू नेतृत्व को करना है।

राज्य में जुलाई 2021 से ही 24 सीटों पर रिक्ति है. स्थानीय निकाय प्राधिकार क्षेत्र से कार्यकाल पूरा करने वाले 19 विधान पार्षद हैं, जबकि तीन विधान पार्षद चुनाव लड़कर विधायक बन चुके हैं। वहीं, दो विधान पार्षदों के निधन से सीटें पहले ही रिक्त हो गई थीं। इसमें हरिनारायण चौधरी और सुनील कुमार सिंह थे। कार्यकाल पूरा करने वाले 19 विधान पार्षदों में मनोरमा देवी, रीना यादव, राधाचरण साह, संतोष कुमार सिंह, सलमान रागीब, राजन कुमार सिंह, सच्चिदानंद राय, टुनाजी पांडेय, बबलू गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, राजेश राम, दिलीप जायसवाल, संजय प्रसाद, अशोक अग्रवाल, नूतन सिंह, सुमन कुमार, आदित्य नारायण पांडेय और रजनीश कुमार हैं। वहीं, मनोज कुमार, रीतलाल यादव और दिलीप राय विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर विधायक हैं।

पंचायत चुनाव के चलते जिन 24 विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव बाधित हुआ है, उनमें पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, नालंदा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, गया सह जहानाबाद सह अरवल स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र,औरंगाबाद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, नवादा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, भोजपुर सह बक्सर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, रोहतास सह कैमूर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, सीवान स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र, गोपालगंज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र,पश्चिम चंपारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.