परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के ग्यासपुर जादूगर हत्याकांड के पांच आरोपितों में शामिल रामू राजभर को थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पिछले सप्ताह एक आरोपित शिवजी राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. रामू राजभर की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. पुलिस को सूचना मिली कि जादूगर गुलाब राजभर हत्याकांड का आरोपी रामू राजभर घर आया है और जल्द ही भागने की फिराक में है. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ने उसके ग्यासपुर गांव स्थित घर की घेराबंदी कर गिरफ्तार लिया. जादूगर हत्याकांड संख्या 160/19 धारा 363,302,201 व 34 भादवी०में गांव के ही कुल पांच लोग आरोपित है. जिसमें एक आरोपित शिवजी राजभर को गत 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में दूसरा आरोपित रामू भी पहली जनवरी को गिरफ्तार हो गया. इस मामले में तीन अन्य अब भी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. विदित हो कि गुठनी के ग्यासपुर गांव निवासी स्व. शिवलाल राजभर के पुत्र सह जादूगर गुलाब राजभर गत आठ अक्टूबर की रात्रि से आरोपितों संग जाने के बाद वापस घर नहीं आया था और उसके कपड़े संदिंग्ध स्थिति में नदी किनारे खेत से मिले थे. जादूगर गुलाब राजभर का भाई सुबाष राजभर ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने के बाद शव को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया शिव जी राजभर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
जादूगर हत्याकांड में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन