परवेज अख्तर/सिवान : व्यवहार न्यायालय शुरू करने को ले अधिवक्ता संघ का धरना छठे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया है कि 27 जनवरी से इसी परिसर में भूख हड़ताल करेंगे तथा 28 जनवरी को अनुमंडल कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता पिछले छह दिन से धरना दे रहे हैं, लेकिन विधायक को छोड़कर किसी ने हमलोगों को सुधी नहीं ली। आखिर क्यों हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने तालाबंदी में सभी संघर्ष समिति,समाजसेवी संगठन एवं जनप्रतिनिधियों को शामिल करने का आह्वान किया गया।धरना में अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, वशिष्ठ सिंह, ओमप्रकाश,अनिल कुमार सिंह, उमाकांत यादव, विजय, रश्मि कुमारी, के के सिंह,अमोद कुमार भानु, चितरंजन सिंह, प्रेमनाथ प्रसाद, अमरेश सिंह, जय प्रकाश सिंह, करुणाकांत सिंह, अखिलेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, नीरज कुमार,प्रभात कुमार सिंह, पीपी रंजन द्बिवेदी, रविकांत उपाध्याय, अजय कुमार सिंह,अरुण कुमार सिंह, संजय उपाध्याय, राकेश सिंह, रमेश वर्मा आदि शामिल थे।
अनुमंडल कार्यालय में करेगा तालाबंदी का लिया निर्णय
विज्ञापन