परवेज अख्तर/सिवान:- नगर परिषद के सभागार में सोमवार को विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसके बारे में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार ने इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसमें नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों को 14 सेक्टरों में बांटा गया हैं. इस दौरान 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे.
कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर नप क्षेत्र के सभी मतदान स्थल पर पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए. सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने अपने क्षेत्र में सभी मतदान स्थल पर बिजली, पानी, पंखे, मतदान की सुरक्षा को लेकर चारदीवारी व दिव्यांगों के वोट गिरने की व्यवस्था को सुनिश्चित करें तथा सभी बूथों पर सफाई व्यवस्था अवस्था के बारे में अवगत कराएंगे. वही सभी बीएलओ अपने-अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे. चुनाव को लेकर वरिया पदाधिकारियों द्वारा दिया गये निर्देशों पर वह अपना कार्य करेंगे.
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													