स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम एवं वीर अब्दुल हमीद जयंती मनी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल अंसारी एवं परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जयंती के तत्वाधान में पसमाद एकता जागरुकता सम्मेलन के मौके पर खीराजी-अकिदत पेश किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मुस्लिम महाज अशरफ अंसारी ने कहा कि अकलियत की आड़ में पासमांद समाज का शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस समाज को भी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक उन्नति के लिए केंद्र और राज्य सरकारें ठोस कार्यक्रम चलाए। आबादी के हिसाब से सत्ता में भागीदारी जरूरी है , पासमांदा समाज तबरेज अंसारी की हत्या की कड़ी निंदा करता है ।हम पसमांदा समाज के लोग तथाकथित सेकुलर पार्टियों को अपने लाश पर राजनीति नहीं करने देंगे अगर यह पार्टी हमारी सच्ची हितैषी हैं तो हमें भी समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए ठोस काम करें चन्द्र खान दानों को सत्ता में जगह देने से बाज आएं यह मोबलीचिंग नहीं यह साजिश अन हत्या है नाजायज एनकाउंटर है इस तरह की घटना अवश्य रुकनी चाहिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार कड़ा से कड़ा कानून बनाए ताकि देश में इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं हो सके विशिष्ट अतिथि मोहम्मद फिरोज मंसूरी ने कहा कि बिहार से विधानसभा एवं लोकसभा में पास समाज का एक भी विधायक और सांसद नहीं होना अत्यंत भेदभाव पूर्वक मामला है पूर्व सदस्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग टूनटून प्रसाद ने कहा कि ८५आबादी वाले के साथ राजनैतिक सामाजिक नाइंसाफी सदियों से होती आ रही है मुस्लिम समाज में भी सामाजिक न्याय होना चाहिए दलित मुस्लिमों को भी अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना चाहिए इस अवसर पर औरंगजेब माली ने कार्यक्रम का संचालन किया वही इसाहाक अंसारी ,शौकत अली , नूर उल हक अंसारी, जबीउल्लाह अंसारी, अली अजहर ,खुर्शीद अहमद, शीबु सम्स, नईमुद्दीन अहमद, कौसर अली अहमद आमिर नवाज वज्र उद्दीन सिद्दीकी एजाज अली सनी ईडीसी साजिद अहमद हसनैन अंसारी नसरुल्लाह अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.