परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के भगवानपुर प्रखंड के पड़री पंचायत के सरफोरा गांव स्थित लोहिया भवन में स्थानीय मुखिया मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नल जल को सुचारू रूप से चलाने व हर घर नल का जल उपलब्ध कराने के लिए 14 वार्डों में अनुरक्षकों की बहाली वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा की गई। बहाल ऑपरेटरों को लोहिया भवन में प्रशिक्षण भी दिया गया।
बहाल ऑपरेटरों में वार्ड एक में प्रवीण यति, वार्ड दो में अश्विनी यादव, वार्ड तीन में सरोज देवी, वार्ड चार में दीपक शर्मा, वार्ड पांच में गौरव राय, वार्ड छह में लालू यादव, वार्ड सात में अमित कुमार, वार्ड आठ में सुशील राम, वार्ड नौ में संतोष कुमार पांडेय, वार्ड 10 में अमन दुबे, वार्ड 11 में पिकी देवी, वार्ड 12 में शैलेंद्र कुमार, वार्ड 13 में अकबर हुसैन और वार्ड 14 में नंदलाल यादव शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान उनको लॉगबुक पंजी और उपभोक्ता शुल्क संग्रह पंजी भी दिया गया, जिसमें सभी उपभोक्ताओं के नाम व शुल्क का ब्योरा लिखित रखेंगे। मौके पर पंचायत सचिव बच्चा राय, नवनाथ मिश्र, कार्यपालक सहायक आजाद मिश्रा समेत कई अधिकारी ग्रामीण उपस्थित थे।