छात्रवृत्ति की राशि शत- प्रतिशत बच्चों के खाते में भेज

0
scholarship

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित अपग्रेड उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को खसरा रुबेला अभियान को लेकर प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बीईओ अजय कुमार ने बताया कि सरकारी एवं निजी मकतब आदि विद्यालय में यह अभियान चलेगा, जिसमें शिक्षक अभिभावकों के साथ बैठक कर जागरूक करेंगे। बीईओ ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि बिना तौले चावल नहीं लें विद्यालय, पोशाक, छात्रवृत्ति की राशि शत- प्रतिशत बच्चों के खाते में भेजें। इसके अलावा बच्चों को चित्रकला के माध्यम से बीमारियों के लक्ष्णों को बताकर जागरूक करने की बात कही गई, ताकि किसी अभिभावकों या बच्चों को किसी प्रकार की दुविधा न हो। प्रशिक्षण देते हुए एफएम दीपक कुमार एवं दारौंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 15 जनवरी से सभी प्रखंड मे खसरा रुबेला अभियान चलेगा, जिसमें 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नर्स को टीकाकरण के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण में केआरपी अवधकिशोर प्रसाद, हरिचरण यादव, क्यामुदीन अंसारी, रवींद्र कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, कमलेश कुमार सिंह, अवधेश शर्मा, उमेश कुमार सिंह, अनिल सिंह, राकेश कुमार सिंह, विनय कुमार, अनिल कुमार यादव, रमेश कुमार, राजेश सिंह, सुमन कुमार, मणिंद्र कुमार श्रीवास्तव,सत्येंद्र महतो, राकेश कुमार, अजय कुमार, संजय यादव, अशोक यादव, शहाबुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali