छपरा: अमनौर थाना क्षेत्र के बगही नहर पुल के समीप नहर किनारे युवती की फेंकी गई शव को देखकर सनसनी फैल गई।शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने देखा तो ख़बर क्षेत्र में आग की तरह फैलने लगी और इसकी सूचना लोगों पुलिस को दे दी है।हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई थी।लोग आशंका जता रहे थे कि अन्यत्र हत्या कर यंहा शव फेंकी गई, ताकि मृतक की पहचान छुपाई जा सके।पुलिस की जांच के बाद ही।कुछ स्पष्ट हो पायेगा।
विज्ञापन