परवेज अख्तर/सिवान:- बड़हरिया थाना के ज्ञानी मोड़ के सुरेंद्र सिंह हत्या मामले के सूचक गौरीशंकर सिंह ने शुक्रवार को कोर्ट में अपनी गवाही दी। मृतक के भाई गौरीशंकर सिंह ने गवाही देते हुए घटना का पूर्ण रूप से समर्थन किया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने गवाह से जिरह की। गवाही पूरी हो जाने पर सूचक को गवाही से मुक्त कर दिया गया। सेशन कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई की गई। बीजेपी नेता योगेंद्र पांडेय हत्याकांड मामले में बीजेपी नेता के भाई राधेश्याम पांडेय की जिरह बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने किया। हालांकि इनकी गवाही पूरी नहीं हो सकी। अगली तिथि को राधेश्याम पांडेय का पुनः जिरह होगी। एक क्रिमिनल अपील के मामले में आंशिक सुनवाई की गई। इधर मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्रा की कोर्ट में पूर्व सांसद से जुड़े चार मामलों की सुनवाई की गई। मजिस्ट्रेट कोर्ट में आर्म्स एक्ट से जुड़े एक मामले में हुसैनगंज थाना से कोर्ट ने अद्यतन रिपोर्ट मांगी। जेल के अंदर मोबाइल बरामदगी सहित दो अन्य मामलों में आंशिक सुनवाई की गई। आरोपित पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए। अभियोजन की तरफ से स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद एवं बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन व मोहम्मद मोबिन थे।
शहाबुद्दीन से जुड़े सात मामले की हुई सुनवाई
विज्ञापन