परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के डुमरा पंचायत के सिकटिया गांव के वार्ड 14 में 13लाख 60000 से अधिक राशि की लागत से सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल का पानी टंकी का निर्माण कराया गया था, लेकिन रविवार की देर शाम जैसे ही उसे चालू किया गया वह ध्वस्त होकर गिर गया। इसके विस्फोट से लोग सहम गए। सोमवार को सुबह होते ही गुस्साए वार्ड संख्या 14 के दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की और इसके लिए वार्ड सदस्य कन्हैया शर्मा और उनकी पत्नी को जिम्मेदार बताया। ग्रामीणों का कहना था कि स्थानीय मुखिया, पंचायत सचिव और आला अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी राशि की लूट खसोट किया गया और घटिया निर्माण कराया गया, जिसका नतीजा सामने है। नाराज ग्रामीणों ने निर्धारित मापदंड एवं मानक के तहत कार्य नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन और कामकाज ठप रखने की बात कही। वहीं सूचना पाकर मौके पहुंचे पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष बृजेश सिंह और कनीय अभियंता अवनीश कुमार के कार्रवाई के आश्वासन एवं भरोसा पर लोग शांत हुए। ग्रामीण उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन जताने वालों में वार्ड संख्या 14 के ग्रामीण राम सिंह कुशवाहा, किशोर प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, सकलदेव शर्मा, वंशी प्रसाद, विश्राम प्रसाद, साहेब हुसैन आदि शामिल थे। इस संबंध में बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी ने निर्माण एजेंसी के संवेदक को सख्त निर्देश देते हुए 24 घंटे के अंदर ध्वस्त पानी टंकी को दुरुस्त करने का आदेश दे दिया है। अगर 24 घंटे के अंदर निर्माण मानक के तहत पूर्ण नहीं हुआ तो एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।
सात निश्चय योजना अंतर्गत बना पानी टंकी बनने के अगले दिन गिरा
विज्ञापन