सिसवन में शॉर्ट सर्किट से सात घरों में लगी आग, मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक

0

परवेज अख्तर/सिवान: नंदा मुड़ा के दलित बस्ती में मंगलवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग से सात लोगों के करकटनूमा आवास जलकर खाक हो गया. जिसमें करीब लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. जानकारी के मुताबिक दोपहर में अचानक शार्ट सर्किट से एक भूसा के खोप में आग लगी. तत्पश्चात तेज हवा के चलते आग भयंकर रूप ले लिया. देखते ही देखते एक के बाद एक घरों में आग पकड़ लिया. जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन आग भयंकर रूप ले लिया था. मुखिया रूपेश कुमार सिंह ने इसकी जानकारी सीओ व स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही सीओ इंद्रवंश राय ने फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा. तब आग पर काबू पाया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि फायर ब्रिगेड पहुंचने तक, सात घर जलकर खाक हो गया. जलने वालों में हरिशंकर राम के पंद्र हजार नगद रुपए के साथ बर्तन, गेहूं, चावल, चौकी, कपड़ा आदि शामिल है. वही सुभाष राम के करीब दस हजार नगद सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. रामाशंकर राम के करकटनूमा आवास सहित एक मवेशी जलकर मर गया. साधु राम, सिकंदर राम, लक्ष्मण राम, परसन राम का करकटनूमा आवास सहित कपड़ा बर्तन अनाज जलकर नष्ट हो गया. मुखिया ने कहा कि जो पीड़ित आवास से वंचित है. उन्हें इंदिरा आवास तत्काल मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा लाभुकों को रिपेयरिंग के लिए उन्हें राशि उपलब्ध कराई जाएगी. सीओ ने कहा कि घटनास्थल पर सीआई को भेजा गया है. जांच के बाद मिलने वाली आपदा राहत कोष से प्रत्येक पीड़ितों को नौ हजार आठ सौ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.