सड़क हादसे में भाजपा विधायक के बेटे सहित सात मेडिकल छात्रों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

0

मुंबई: बीच सडक पर अचानक जंगली जानवर के आ जाने से घटित एक सड़क हादसे में सात मेडिकल छात्रों की मौत की खबर है. घटना महाराष्ट्र की है. महाराष्ट्र के वर्धा में हुए भीषण हादसे में विधायक के बेटे समेत सात मेडिकल छात्रों की मौत होने की खबर है. हादसा सोमवार देर रात हुआ. जानकारी के अनुसार सेल्सुरा शिवार से गुजरते समय मेडिकल छात्रों की कार के सामने जंगली जानवर आ गया. उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गयी और पुल तोड़ते हुए खाई में जा गिरी. हादसा वर्धा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग तुलजापुर पर सेलसुरा शिवार में हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार पर सवार सभी छात्र सवांगी मेघे मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे. सभी यवतमाल से सवांगी मेघे लौट रहे थे. मरने वालों में तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विजय रहांगडाले का बेटा अविष्कार भी शामिल है. विजय रहांगदले महाराष्ट्र के तिरोड़ा से भाजपा के विधायक हैं. बताया जाता है कि कार पुल से करीब 40 फीट नीचे नदी में जा गिरी. वर्धा के एसपी प्रशांत होलकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात 11.30 बजे सेलसुरा के पास हुआ. हादसे में मरने वाले छात्रों में अविष्कार रहांगडाले, नीरज चौहान , नितीश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्युष सिंह, शुभम जायसवाल शामिल हैं।