- थाना क्षेत्र के कौली छपरा गांव की है घटना
- गंगपुर सिसवन में हुये मारपीट में एक व्यक्ति घायल
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कौली छपरा गांव में बुधवार की सुबह आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने के विवाद को ले हुई मारपीट में पार्षद सहित आधा आठ लोग लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के भीखपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद रमाशंकर राय, कुंती कुमारी, रंजीत कुमार, अमरजीत कुमार, सिंगासनी देवी शामिल है. वहीं द्वितीय पक्ष के नमी राय, दरोगा राय, चन्दन राय शामिल है. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. घायल वार्ड पार्षद रमाशंकर राय ने बताया कि वे गली नली योजना के तहत गांव में सड़क का निर्माण करा रहे थे. बुधवार को वही कार्य देखने के लिए जा रहे थे तो देखा कि रास्ते में गांव के ही चंदन कुमार की मवेशी बंधी हुई थी.
मैंने रास्ते पर जानवर बांधने पर आपत्ति जताते हुए आने जाने में परेशानी की बात कही. इस पर चंदन राय ने गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसमें मेरा सिर फट गया, मुझे बचाने आई घर की महिलाओं एवं बच्चों को भी मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मारपीट का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अरविद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इधर थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन में बुधवार की सुबह मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें सिसवन गांव निवासी धनु बिन घायल हो गए. उनका रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा हैं.