परवेज अख्तर/सिवान: जिले में अलग अलग जगहों पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहली घटना दरौली थाना क्षेत्र के बौना मोड़ की है। जहां दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। तीनों की स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान दरौली निवासी राहुल कुमार, सुरेंद्र कुमार व निकेश राज़ के रूप में हुई।घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि घर से मैरवा बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई।
घटना के बाद बाइक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इसमें दो युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। दूसरी घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा पेट्रोल पंप समीप की है। जहां सब्ज़ी से भरी पिकअप आटो में धक्का मार दिया। आटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान गुठनी निवासी आरती कुमारी, सुरभि व नरेश भगत के रूप में हुई। तीसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी मोड़ के समीप तेज़ रफ़्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया। घायल की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई।